जम्मू-कश्मीर में Traffic नियमों में बदलाव, ये रास्ते रहेंगे Active

Edited By Neetu Bala, Updated: 26 Jul, 2025 06:29 PM

advisory for the convenience of travelers in jammu and kashmir

इस एडवाइजरी में यात्रा मार्ग, समय सीमा और नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई है

जम्मू  ( तनवीर ) :  बुड्ढा अमरनाथ यात्रा 2025 को लेकर जम्मू ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा और यात्रा को सुचारू बनाने के लिए महत्वपूर्ण ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में यात्रा मार्ग, समय सीमा और नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो और न ही यातायात में किसी प्रकार की मुश्किल का सामना
करना पड़े। 

PunjabKesari

वहीं जम्मू कश्मीर में चल रही  श्री अमरनाथ जी यात्रा 2025 के चलते 27-06-2025 के लिए एडवायजरी जारी की गई है।

हल्के वाहनों/यात्री/निजी कारों के लिए कट ऑफ समय: -

यहाँ से जारी किया जाएगा:-

• नगरोटा (जम्मू) से श्रीनगर की ओर: सुबह 6:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक।
• जखेनी (उधमपुर) से श्रीनगर की ओर: सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और
• काजीगुंड से जम्मू की ओर: सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक।
टीसीयू जम्मू और टीसीयू श्रीनगर सभी संबंधित पक्षों को यातायात परामर्श और कट ऑफ समय के बारे में सूचित करेंगे। कट ऑफ समय से पहले और बाद में किसी भी वाहन को चलने की अनुमति नहीं होगी।

एचएमवी/लोड कैरियर:-

ठीक मौसम और बेहतर सड़क की स्थिति के अधीन, एनएच-44 पर सड़क और यातायात की स्थिति का आकलन करने के बाद एचएमवी को नवयुग सुरंग (काजीगुंड की ओर) से जम्मू की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी और 1900 बजे के बाद किसी भी एचएमवी को अनुमति नहीं दी जाएगी। टीसीयू श्रीनगर एचएमवी को जारी करने से पहले टीसीयू रामबन के साथ संपर्क करेगा।
इसके अलावा, चल रही श्री अमरनाथ जी यात्रा 2025 के मद्देनजर, एनएच-44 पर ताजा/नाशवान सामान ले जाने वाले ट्रकों की परेशानी मुक्त आवाजाही प्रदान करने के लिए। यूटी प्रशासन ने निर्णय लिया है कि पेट्रोल, डीजल, एलपीजी बल्क गैस के सभी टैंकर, खाली एलपीजी सिलेंडर ले जाने वाले सभी ट्रक; एफसीआई के सभी खाली वाहन; डिवकॉम कश्मीर द्वारा जारी परामर्श संख्या Divcom/Dev/120/2025/7055-75 दिनांक 01-07-2025 के अनुसार, 10 टायरों तक भरा/खाली कोई भी अन्य वाहन जम्मू लौटते समय केवल मुगल रोड का ही उपयोग करेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!