Edited By Sunita sarangal, Updated: 07 Jan, 2025 02:03 PM
हाल ही में जम्मू-कश्मीर में रेलवे डिवीजन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया।
जम्मू डेस्क : हाल ही में जम्मू-कश्मीर में रेलवे डिवीजन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया। इसके बाद अब पी.एम. मोदी द्वारा जनता को एक और तोहफा जल्द ही मिलने जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः Jammu में बढ़ेंगी स्कूलों की छुट्टियां! पढ़ें पूरी खबर
जानकारी के अनुसार पी.एम. मोदी गांदरबल मे जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 26 जनवरी के दिन पी.एम. मोदी वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए इस टनल का उद्घाटन करेंगे। इस टनल का काम पूरा हो चुका है और यह उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है। 2400 करोड़ की लागत से बना यह प्रोजैक्ट जल्द ही लोगों के सुपुर्द किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में Weather को लेकर नया Update, जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों का हाल
लोगों को क्या होगा फायदा
इस सुरंग का सबसे बड़ा फायदा सेना और नागरिकों को होगा। बताया जा रहा है कि इस सुरंग के बनने के बाद क्षेत्रीय क्नेक्टिविटी अधिक मजबूत होगी। इतना ही नहीं खराब मौसम और बर्फबारी का भी इस सुरंग पर कोई असर नहीं होगा। इ, दौरान भी सुरंग का रास्ता लोगों के लिए खुला रहेगा। पूरा साल ही इस सुरंग के जरिए लोग सोनमर्ग जा सकेंगे।
यह भी पढ़ेंः Breaking News : सनसनीखेज वारदात से दहला J&K, जवान की हुई मौ%त
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here