Edited By Neetu Bala, Updated: 30 Jul, 2025 06:36 PM

आने वाले दिनों के लिए भी बारिश के अलर्ट जारी किया है।
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : जम्मू कश्मीर में मौनसून जोरों पर है। प्रदेश के कई इलाकों में कुछ दिन से लगातार बारिश हो रही है व आने वाले दिनों के लिए भी बारिश के अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग केंद्र, श्रीनगर ने 30-31 जुलाई को तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान लगाया है, जबकि जम्मू संभाग के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः J&K: पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को जोरदार झटका, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
1-3 अगस्त तक गर्म और उमस भरा मौसम रहने की संभावना है, जिसके बाद 4-6 अगस्त के बीच बारिश की गतिविधियों में वृद्धि हो सकती है।
वहीं पहाड़ों और मैदानी इलाकों में हो रही लगातार तेज बारिश के चलते जम्मू के कई नदी-नालों का जल स्तर काफी तेज हो गया है। जम्मू तवी का जलस्तर काफी ज्यादा बड़ा हुआ है। जिसके चलते प्रशासन ने आस-पास के इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है कि कोई भी नदी नालों के पास न जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here