J&K : बर्फबारी के चलते ट्रैफिक प्लान व एडवाइजरी जारी, ये रास्ते रहेंगे बंद

Edited By Subhash Kapoor, Updated: 29 Dec, 2025 09:41 PM

j k traffic plan and advisory issued due to snowfall

28-12-2025 शाम 4 बजे से 29-12-2025 शाम 4 बजे तक एनएच-44 पर बालीनाला, देवल, नाशरी-दलवास तथा मारोग और किश्तवाड़ी पत्थर के बीच सिंगल लेन ट्रैफिक के कारण वाहनों की आवाजाही धीमी रही। इसके अलावा एनएच-44 पर 02 भारी वाहनों (HMVs) के खराब होने से भी यातायात...

जम्मू डैस्क : 28-12-2025 शाम 4 बजे से 29-12-2025 शाम 4 बजे तक एनएच-44 पर बालीनाला, देवल, नाशरी-दलवास तथा मारोग और किश्तवाड़ी पत्थर के बीच सिंगल लेन ट्रैफिक के कारण वाहनों की आवाजाही धीमी रही। इसके अलावा एनएच-44 पर 02 भारी वाहनों (HMVs) के खराब होने से भी यातायात प्रभावित हुआ।

यात्रियों और हल्के वाहनों (LMVs) के संचालकों को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन के समय यात्रा करने की सलाह दी जाती है। रात के समय यात्रा से बचें, क्योंकि नाशरी टनल और नवयुग टनल के बीच भारी वाहनों की आवाजाही से यात्रियों को असुविधा हो सकती है। यात्री लेन अनुशासन का पालन करें। ओवरटेकिंग और गलत लेन में वाहन चलाने से जाम की स्थिति पैदा होगी।

मौसम अनुकूल और सड़क की स्थिति बेहतर रहने पर एलएमवी, यात्री वाहन, एचपीएसवी, निजी कारें और मालवाहक भारी वाहन (HMVs) दोनों दिशाओं से—जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से जम्मू—चलने की अनुमति होगी। टीसीयू जम्मू/श्रीनगर सड़क की स्थिति को लेकर टीसीयू रामबन से समन्वय करेगा।

मौसम साफ और सड़क की स्थिति अच्छी रहने पर सुरक्षा बलों के वाहन भी दोनों दिशाओं से चल सकेंगे। उन्हें टीसीयू रामबन से एनएच-44 की स्थिति की पुष्टि करने के बाद ही रवाना होना होगा।

किश्तवाड़-सिंथन-अनंतनाग एनएच-244

ताज़ा बर्फ जमने के कारण किश्तवाड़-सिंथन-अनंतनाग मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है।

एसएसजी रोड

श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी मार्ग ताज़ा बर्फबारी के कारण वाहनों के लिए बंद है।

मुगल रोड

मौसम अनुकूल और सड़क की स्थिति ठीक रहने पर, सड़क रखरखाव एजेंसियों (GREF) से हरी झंडी मिलने के बाद एंटी-स्किड चेन लगे एलएमवी यात्री वाहन/निजी कारें दोनों दिशाओं से—जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से जम्मू (पुंछ मार्ग से)—चल सकेंगी।


ये वाहन चंडीमार्ह (बफलियाज़) से शोपियां तथा हेरपोरा (शोपियां) से पुंछ की ओर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक ही चलेंगे। कट-ऑफ समय के बाद किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी। टीसीयू जम्मू और टीसीयू श्रीनगर कट-ऑफ समय की जानकारी संबंधित सभी को देंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!