Edited By Sunita sarangal, Updated: 24 Mar, 2025 11:47 AM

बरामद हुए इन हथियारों से यह साफ जाहिर है कि आतंकी जम्मू को दहलाने की साजिश रच रहे थे जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया।
पुंछ(धनुज शर्मा): रविवार देर शाम जिले की सूरनकोट तहसील के सान्गला क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाना को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया। बरामद हुए इन हथियारों से यह साफ जाहिर है कि आतंकी जम्मू को दहलाने की साजिश रच रहे थे जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया।
यह भी पढ़ेंः Rajouri के इस इलाके में मचा हड़कंप, खुदाई दौरान मिली ऐसी चीज कि उड़ गए होश
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम सुरक्षाबलों ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जंगल के इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इसी बीच सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर आतंकी मंसूबों पर पानी फेरा।
यह भी पढ़ेंः CM Omar और LG Sinha की हुई Meeting, राजनीति में छिड़ी नई चर्चा
वहीं सुरक्षाबलों ने इस दौरान 3 ए.के. 47, 23 ए.के. 47 की मैगजीन, 922 ए.के. 47 के एम्युनिशन, 2 सटन हथगोले, कोरटेक्स (तार) 3 मीटर, डैटोनेटर नॉन इलैक्ट्रिक 19, टाइमर मैकेनिज्म घड़ीनुमा 1, बैटरी पैक 1, बैटरी कनैक्टर 3, चीन निर्मित आई.ई.डी. बम 4, सिलैंडर 4 इंच 1, 1 कोम्बेट ड्रैस, बैटरी सी टाइप 1, कैंची 1, पिस्टल कवर 1, पिस्टल रोड 1, सेफ्टी फ्यूज 10 सैंटीमीटर, 36 नंबर हथगोले 5 तथा चिट्टा (नशीली वस्तु) तकरीबन 200 ग्राम बरामद की। इस सिलसिले में सुरक्षाबलों द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः Kathua Encuounter के बाद Punjab में जारी हुआ High Alert, चप्पा-चप्पा खंगाल रहे सुरक्षाबल
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here