J&K: नए साल पर चलेंगी 2 नई ट्रेनें, मिलेंगी ये सुविधाएं

Edited By Neetu Bala, Updated: 23 Dec, 2024 02:50 PM

j k 2 new trains will run on new year sleeper coach

इनमें से एक सेंट्रली हीटेड स्लीपर ट्रेन ( Centrally Heated Sleeper Train) होगी, जबकि दूसरी चेयर कार सीटिंग वाली वंदे भारत ट्रेन होगी। दोनों के अगले महीने तक लॉन्च होने की संभावना है।

जम्मू-कश्मीर डेस्क: लंबे समय से कश्मीर जाने के लिए Train का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। कश्मीर क्षेत्र से कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए भारतीय रेलवे जल्द ही 2 नई ट्रेनें शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इनमें से एक सेंट्रली हीटेड स्लीपर ट्रेन ( Centrally Heated Sleeper Train) होगी, जबकि दूसरी चेयर कार सीटिंग वाली वंदे भारत ट्रेन होगी। दोनों के अगले महीने तक लॉन्च होने की संभावना है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः J&K: दिव्यांगों की पैंशन पर सरकार का बड़ा ऐलान, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपए

रिपोर्ट के मुताबिक, बहुत जल्द राजधानी नई दिल्ली और श्रीनगर के बीच पटरियों पर सेंट्रली हीटेड स्लीपर ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। यह ट्रेन दिल्ली से कश्मीर तक का सफर 13 घंटे में तय करेगी। इस दौरान यह स्लीपर ट्रेन कश्मीर की बर्फीली घाटियों के साथ-साथ प्रसिद्ध चिनाब ब्रिज को भी पार करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रेन में सेकेंड क्लास स्लीपर कोच नहीं होंगे।

8 कोच वाली वंदे भारत को कटरा और बारामूला के बीच कनेक्टिविटी में सुधार के लिए डिजाइन किया गया है। चेयर कार में बैठने की व्यवस्था की जाएगी। रिपोर्ट में रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि इस ट्रेन को कटरा-बारामूला रूट के लिए तैयार किया गया है। जिससे माता वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालु कटरा से श्रीनगर तक पहुंच कर सकते हैं। इस ट्रेन की खासियत यह है कि इसमें पानी की टंकियों को ठंढ से बचाने के लिए सिलिकॉन हीटिंग पैड की व्यवस्था है।

ये भी पढ़ेंः  Morning breakfast में सर्व करें कश्मीरी ‘गुलाबी चाय’, जानें क्यों है खास ये ‘चाय’

भारतीय रेलवे में पहली बार लोको पायलट की विंडशील्ड ( ट्रेन के अगले शीशे )  को एक विशेष एम्बेडेड हीटिंग ऐलीमैंट के साथ डिजाइन किया गया है। इस तकनीक का फायदा यह होगा कि पायलट कोच जीरो डिग्री तापमान में भी डीफ्रॉस्ट्ड रहता है। यह ट्रेन कटरा से बारामूला के बीच 246 किमी का सफर महज 3.5 घंटे में तय करेगी, जबकि अभी बस से यह दूरी तय करने में करीब 10 घंटे का समय लगता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

46/0

5.0

Mumbai Indians

Lucknow Super Giants are 46 for 0 with 15.0 overs left

RR 9.20
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!