Edited By Neetu Bala, Updated: 26 Mar, 2025 05:58 PM

आधार अपडेट और निर्माण के दौरान जन्म तिथि (DOB) में हेराफेरी के आरोप में छह आधार ऑपरेटरों को निलंबित कर दिया गया है।
राजौरी ( शिवम बक्शी ) : राजौरी जिले में आधार अपडेट और निर्माण के दौरान जन्म तिथि (DOB) में हेराफेरी के आरोप में छह आधार ऑपरेटरों को निलंबित कर दिया गया है। जिला सांख्यिकी एवं मूल्यांकन अधिकारी (आधार-राजौरी के नोडल अधिकारी ) संदीप कुमार शर्मा द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, यह कार्रवाई उपायुक्त राजौरी की अध्यक्षता में 24 मार्च को हुई समीक्षा बैठक के बाद की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, निलंबन की वजह इन ऑपरेटरों द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों और कानूनी प्रावधानों का गंभीर उल्लंघन बताया गया है। जिन ऑपरेटरों को निलंबित किया गया है, उनमें अवैस अहमद (हक दरहाल थानामंडी, आईसीडीएस), मोहम्मद अल्ताफ (सरकारी उच्च विद्यालय चिंगस, एसएसए), अमृत अंजुम (आईसीडीएस दरहाल मुख्यालय थानामंडी), करन कुमार (बाल विकास परियोजना कार्यालय कलाकोट), अब्दुल रजाक (सीडीपीओ कलाकोट) और वजार हुसैन (तेरयाथ) शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi में अचानक क्यों बढ़ाई गई चौकसी... सुरक्षा के कड़े प्रबंध
आधिकारिक आदेश में इन ऑपरेटरों की सभी आधार संबंधित गतिविधियों को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, उनके खिलाफ कानूनी और विभागीय कार्रवाई शुरू करने के भी आदेश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदारों को मामले की गहन जांच कर दो दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में इस तरह की अनियमितताओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here