J&K के इन इलाकों में बनी आतंकी हमले की आशंका, Search Operation जारी

Edited By Neetu Bala, Updated: 31 Mar, 2025 02:13 PM

fear of terrorist attack in these areas of j k search operation continues

सुरक्षाबलों के जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेरा हुआ है और जंगलों, नालों को खंगाला जा रहा है ताकि जम्मू कश्मीर के शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला लिया जा सके।

बिलावर : कठुआ जिले के जुथाना के साथ लगते सुफैन में हुई सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, एस.ओ.जी. और सी.आर.पी.एफ. के साथ मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में छिपे आतंकियों को ढूंढ निकालने के लिए तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षाबलों के जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेरा हुआ है और जंगलों, नालों को खंगाला जा रहा है ताकि जम्मू कश्मीर के शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला लिया जा सके।

सुरक्षाबलों ने जुथाना के साथ लगती बाला सुंदरी, दरालता के जंगलों में रविवार को भी सर्च ऑप्रेशन चलाया ताकि अगर आतंकी जुथाना से भागते हैं तो बाला सुंदरी के रास्ते बिलावर में न घुस पाएं। इसके लिए पहले ही सुरक्षा बलों द्वारा चौकसी बरती जा रही है। आतंकियों की मूवमैंट पर नजर रखने के लिए पंजतीर्थि दरिया के आसपास के इलाकों नाबरी, रेन बरोडा आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में आर्मी के जवानों की तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ेंः  Mata Vaishno Devi: श्रद्धालु दें ध्यान !... नवरात्रों के चलते Shrine Board ने दी कई सुविधाएं

उपजिला के चौक चौराहा के साथ-साथ नदी नालों पर भी पुलिस द्वारा चौकसी बरतते हुए तलाशी अभियान चलाया गया। कल भडू के फन्गाल से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर फायरिंग की आवाज साफ सुनाई दी जिससे पूरा दिन लोगों में दहशत बनी रही। इसके साथ ही कई संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया।

ये भी पढ़ेंः  J&K : शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को सरकार से राहत, केंद्रीय मंत्री ने किया ऐलान

बढ़ती आतंकी गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए मकवाल के स्थानीय लोगों ने रविवार को जिला विकास परिषद सदस्य नारायण दत्त त्रिपाठी को अवगत करवाया कि तहसील बिलावर और तहसील रामकोट के शांतिप्रिय इलाकों में भी पाक परस्त आतंकियों द्वारा पैर पसारने की कोशिश की जा रही है। लोग आए दिन दहशत के माहौल में जी रहे हैं और रात के समय अपने घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं। इस संबंध में जिला विकास परिषद सदस्य ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह जिला उपयुक्त कठुआ के साथ विधायक सतीश कुमार को भी समस्या से अवगत करवाएंगे।

इसके साथ तहसील के विभिन्न इलाकों से लोगों ने सरकार से बसंतर, तरनाह, पंजतीर्थि आदि प्रवेश रास्तों पर विशेष पुलिस नाकेबंदी की मांग रखी है और स्थानीय स्तर पर युवाओं को भी आतंकवादियों पर प्रहार करने का प्रशिक्षण देने तथा आत्मरक्षा के लिए गन लाइसैंसों का नवीनीकरण करने की भी मांग रखी।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!