Jammu Kashmir : बारिश और बर्फबारी को लेकर नया Update, जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों का हाल
Edited By Sunita sarangal, Updated: 03 Apr, 2025 11:14 AM

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से मौसम सामान्य चल रहा है।
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से मौसम सामान्य चल रहा है। साथ ही दिनों दिन तापमान में भी बढ़ौतरी हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी कश्मीर और सोनमर्ग, जोजिला के ऊंचे इलाको में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ेंः 10वीं और 12वीं Board Exams के Results कब होंगे जारी? शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश
इसके बाद 4 से 7 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा। 8 अप्रैल को दोपहर तक आमतौर पर बादल छाए रहेंगे तथा उत्तरी कश्मीर और सोनमर्ग के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। 9 और 10 अप्रैल को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे तथा कश्मीर संभाग में छिटपुट स्थानों और जम्मू संभाग के विभिन्न स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होगी। इसी तरह से 11 अप्रैल को भी सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः टेम्पो ट्रैवलर में अचानक लग गई आग, मौके पर मच गई अफरा-तफरी
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here