Edited By Sunita sarangal, Updated: 01 Apr, 2025 11:07 AM

मां वैष्णो देवी यात्रा एक कठिन यात्रा है, जिसमें यात्रियों को 12 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ता है।
कटड़ा(अमित): चैत्र नवरात्रों के दौरान मां वैष्णो देवी के दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि पहले व दूसरे नवरात्रों के दौरान 93,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है। इन श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड दिन-रात कार्य कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः Kathua Encounter Update : सुरक्षाबलों ने 6 को लिया हिरासत में, हो सकते हैं बड़े खुलासे
पंजीकरण कक्ष से मिले आंकड़ों के अनुसार रविवार की शाम जहां 47,899 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया था तो वहीं सोमवार को खबर लिखे जाने तक 45,400 श्रद्धालुओं ने यात्रा पंजीकरण आर.एफ.आई.डी. लेकर वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर लिया था। वैष्णो देवी भवन की बात करें तो भवन पर भी नमन हेतु पहुंचे श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। श्रद्धालु इन कतारों में खड़े होकर माता रानी के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Samba में भयानक घटना, देर रात बाजार में मची अफरा-तफरी
हैलीकॉप्टर सुविधा वृद्ध व बीमार श्रद्धालुओं के लिए सहायक
मां वैष्णो देवी यात्रा एक कठिन यात्रा है, जिसमें यात्रियों को 12 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ता है। यह पैदल सफर वृद्ध, बीमार और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहता है। ऐसे में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा इन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलाई जा रही हैलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा काफी सहायक है। बीमार, दिव्यांग व वृद्ध श्रद्धालु इन सुविधाओं का लाभ लेते हुए अपनी यात्रा को सुखद तरीके से करने का प्रयास कर रहे हैं।
श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा दिव्यांग व वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन बुकिंग में भी कोटा निर्धारित किया गया है। श्रद्धालु इन सुविधाओं की 2 महीने पहले ऑनलाइन बुकिंग करते हुए इस कोटे का लाभ अपना प्रमाण पत्र दिखाते हुए ले सकते हैं। जिन श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग में दिक्कत आती है, उनके लिए निहारिका व दक्षिणी ड्योढ़ी पर भी हैल्प डैस्क का निर्माण नवरात्रों के दौरान श्राइन बोर्ड के सौजन्य से किया गया है।
यह भी पढ़ेंः Kathua में आतंकियों ने बच्चे को Kidnap किया या नहीं? परिवार वालों ने बताई पूरी कहानी
वैष्णो देवी भवन पर प्रसिद्ध गायक दे रहे अपनी प्रस्तुतियां
नवरात्रों के दौरान वैष्णो देवी भवन के माहौल को भक्तिमय बनाने में प्रसिद्ध गायकों की प्रस्तुतियां अहम भूमिका निभाती हैं। बोर्ड प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम हुई अटका आरती में मैथिली ठाकुर ने अपनी विशेष प्रस्तुति दी। वहीं सोमवार की सुबह प्रसिद्ध गायक राज पारेख व सोमवार की शाम प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी द्वारा अपनी विशेष प्रस्तुति दी गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here