Edited By Neetu Bala, Updated: 25 Jul, 2025 02:39 PM

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का भी नाम सामने आ रहा है।
जम्मू डेस्क : जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को जारी अपने राजपत्र (गजट) के माध्यम से धनखड़ के इस्तीफे को अधिसूचित किया। चुनाव प्रक्रिया के जल्द ही शुरू होने से जल्द ही चुनाव तारीखों की घोषणा होने की भी उम्मीद है। तारीखों की घोषणा के बाद ही उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो जाएगी। इस बीच उपराष्ट्रपति पद के संभावित नामों को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि उपराष्ट्रपति बीजेपी से ही होगा।
ये भी पढ़ेंः Maa Vaishno Devi: अब... सिर्फ दर्शन ही नहीं, मां के दरबार में मिलेगा कुदरत का वरदान ! पढ़ें खबर
उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नाम की सबसे अधिक चर्चा हो रही है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का भी नाम सामने आ रहा है। बिहार चुनाव के मद्देनजर माना जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से जदयू को यह ऑफर दिया जा सकता है। हालांकि, राजनीतिक के जानकारों का मानना है कि बीजेपी इस पर अपनी ही पार्टी के किसी वरिष्ठ और अनुभवी नेता पर दांव खेल सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here