हिंसा ने पूरे क्षेत्र में तबाही ली दी है और अब इसे खत्म करने का समय आ गया है: Ing. Rashid

Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Oct, 2024 03:35 PM

violence has wreaked havoc across the region  engr rashid

उनकी जमानत पर होने वाली सुनवाई के बारे में उन्होंने उम्मीद जताई कि उन्हें स्थायी जमानत मिल जाएगी।

कुपवाड़ा ( मीर आफताब ) : हंदवाड़ा के कलमाबाद इलाके में विधायक लंगेट शेख खुर्शीद के सम्मान में जम्मू-कश्मीर रहबर-ए-तालीम टीचर्स फोरम द्वारा आयोजित एक समारोह में बोलने के बाद राशिद मीडिया से बात कर रहे थे। बारामूला से सांसद एर राशिद ने रविवार को कहा कि हिंसा ने क्षेत्र में तबाही ला दी है। वहीं 28 अक्टूबर को उनकी जमानत पर होने वाली सुनवाई के बारे में उन्होंने उम्मीद जताई कि उन्हें स्थायी जमानत मिल जाएगी।

ये भी पढ़ेंः  यात्री बस को अचानक लगी आग, सवारियों में मची भगदड़

एर राशिद ने कहा कि हिंसा ने पूरे क्षेत्र में तबाही ला दी है और लंबे समय तक शांति के लिए इस क्षेत्र को खत्म करने का समय आ गया है।

राशिद ने कहा कि हिंसा हमें कहीं नहीं ले जा सकती। उन्होंने कहा, "मैं स्थानीय और गैर-स्थानीय दोनों तरह के लोगों से कहना चाहता हूं कि हम शांति से रहना चाहते हैं। सभी मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए।"

ये भी पढ़ेंः  Mata Vaishno Devi के प्रति इस भक्त में अपार श्रद्धा, इतनी बार कर डाली साइकिल से यात्रा

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Lucknow Super Giants are 180 for 5

RR 9.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!