Edited By Neetu Bala, Updated: 11 Sep, 2024 07:45 PM
सीमावर्ती क्षेत्रों में इस प्रकार के पुराने मोर्टार शैल अक्सर पाए जाते हैं।
हीरानगर (लोकेश): उपमंडल घगवाल की सीमावर्ती तहसील राजपुरा के अंतर्गत पड़ते रिगाल गांव में मोर्टार शैल बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक रिगाल गांव के निवासी नंबरदार सुमित सिंह को खेत में काम करते समय 52 ब्लाइंड मोर्टार शैल बरामद हुआ। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत बी.एस.एफ. को दी। बी.एस.एफ. के जवान मौके पर पहुंचकर शैल को कब्जे में लिया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया। यह घटना उस समय सामने आई जब सुमित खेत में काम कर रहा था। सीमावर्ती क्षेत्रों में इस प्रकार के पुराने मोर्टार शैल अक्सर पाए जाते हैं।
ये भी पढ़ेंः PM Modi in J&K: प्रधानमंत्री इस तारीख को आ रहे Jammu-Kashmir,जनता को करेंगे संबोधित
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here