Edited By Neetu Bala, Updated: 10 Mar, 2025 03:57 PM

मजदूरों ने सरकार से मांग की है कि वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने और बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए उचित नौकरी नीति तैयार करें।
डोडा ( पारुल दूबे ) : लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (पीएचई) विभाग के दिहाड़ी मजदूर आज अपनी लंबित मांगों पर चर्चा करने के लिए डोडा स्थित पीएचई कार्यालय में एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों के कंट्रोल में करने के लिए कई जगहों पर पुलिस को तैनात किया गया था, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी जिद्द पर उड़े हुए थे जिसके चलते कई बार पुलिस व प्रदर्शनकारियों में धक्का-मुक्की भी हुई। मजदूरों ने सरकार से मांग की है कि वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने और बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए उचित नौकरी नीति तैयार करें।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर बना साइबर ठगी का ठिकाना, CIU का कई मामलों में Action
अपने विरोध प्रदर्शन के तहत दिहाड़ी मजदूरों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए रैली भी निकाली। उन्होंने कहा कि विभाग में कई वर्षों से काम करने के बावजूद उन्हें नियमित नहीं किया गया है, जिससे उन्हें गंभीर आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ेंः J&K: बिलावर न जाने देने पर भड़के Deputy CM, मीडिया से बातचीत में निकाली भड़ास
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से तत्काल कदम उठाकर ऐसी नीति बनाने की अपील की, जिससे दिहाड़ी मजदूरों के लिए स्थायी रोजगार सुनिश्चित हो सके, जिससे वे अपनी आजीविका सुरक्षित कर सकें और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here