जम्मू-कश्मीर बना साइबर ठगी का ठिकाना, CIU का कई मामलों में Action

Edited By Neetu Bala, Updated: 10 Mar, 2025 03:32 PM

ciu s action in jammu and kashmir

जांच के दौरान कड़ी मेहनत और तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन किया, जिसके परिणामस्वरूप ठगी की गई राशि को सफलतापूर्वक रिकवर किया गया।

राजौरी ( शिवम बक्शी ) :  जिला पुलिस राजौरी की साइबर सैल ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए ₹1,92,488 की ठगी की राशि को बरामद किया है। यह बरामदगी पुलिस थाना राजौरी, सुंदरबनी और नौशहरा से संबंधित चार अलग-अलग मामलों में की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, साइबर इन्वेस्टिगेशन यूनिट ( Cyber ​​Investigation Unit ) ने जांच के दौरान कड़ी मेहनत और तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन किया, जिसके परिणामस्वरूप ठगी की गई राशि को सफलतापूर्वक रिकवर किया गया।

ये भी पढ़ेंः  J&K: बिलावर न जाने देने पर भड़के Deputy CM, मीडिया से बातचीत में निकाली भड़ास

इस संबंध में एसएसपी राजौरी, गौरव सिकरवार ने आम जनता से साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि किसी भी तरह की साइबर ठगी की घटना होने पर तुरंत नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें और साइबर अपराध की शिकायतें www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन दर्ज कराएं।

ये भी पढ़ेंः  Jammu में बड़ा हादसा, गर्भवती महिला व छोटी बच्ची सहित मलबे में दफन हुआ परिवार

एसएसपी ने कहा कि जिला पुलिस साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!