Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Apr, 2025 07:51 PM

पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।
जम्मू/श्रीनगर : समाज से नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए अनंतनाग पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिला अनंतनाग के श्रीगुफवारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस के एक दल द्वारा सिरहामा क्षेत्र में चिनार चौराहे पर लगाए गए नाके पर संदेह के आधार पर एक मोटरसाइकिल नंबर जे.के.-11-सी./0712 को जांच के लिए रोका गया। मोटरसाइकिल की तलाशी के दौरान उसकी सीट के नीचे छुपा कर रखा गया भांग पाउडर जैसा प्राप्त पदार्थ बरामद होने पर पुलिस दल ने मोटरसाइकिल को जब्त कर मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़ेंः बंद हो जाएगा 500 रुपए का नोट !... RBI जारी करने जा रहा नए Note
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपों की पहचान फैजान अहमद निवासी मरहमा के रूप में हुई है। वहीं उत्तरसू थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने चित्तरगुल के पडरपोरा क्षेत्र में स्थापित एक नाके पर गुलजार अहमद निवासी पैडरपोरा के कब्जे से 250 ग्राम चरस पाउडर जैसा पदार्थ बरामद कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ श्रीगुफवारा एवं उत्तरसू थानों मैं मादक प्राप्त पदार्थ निरोधी अधिनियम (एन.डी.पी.एस. एक्ट) की धाराओं के तहत मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here