Jammu : अवैध निर्माण रुकवाने गई टीम और लोगों में झड़प, चले पत्थर

Edited By Sunita sarangal, Updated: 25 Mar, 2025 06:52 PM

clash in poonch over illegal construction

प्राप्त जानकारी के अनुसार उस समय माहौल तनावपूर्ण बन गया जब अवैध निर्माण रुकवाने गई टीम और अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प हो गई।

पुंछ(धनुज शर्मा): मंगलवार को पुंछ नगर में अतिक्रमण करने वाले लोगों और पुलिस एवं निगम की टीम के बीच झड़प हो गई। इस दौरान पत्थर चलने की भी सूचना मिली है।

यह भी पढ़ेंः Kashmir में मची खलबली, इन लोगों के घरों पर Raid कर रही Police

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक अड्डे क्षेत्र में उस समय माहौल तनावपूर्ण बन गया जब अवैध निर्माण रुकवाने गई टीम और अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प हो गई। दरअसल, जिला प्रशासन के आदेश पर नायबतहसीलदार और थानाप्रभारी मोहम्मद राशिद दस्ते के साथ अवैध निर्माण रुकवाने के लिए पहुंचे और निर्माण कार्य रुकवाया। उन्होंने जे.सी.बी. मशीन से अवैध निर्माण को गिराया। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच जोरदार बहस शुरू हो गई। थोड़ी देर में निर्माण पक्ष वालों द्वारा की गई पत्थरबाजी में जे.सी.बी. मशीन के शीशे टूट गए।

यह भी पढ़ेंः Jammu में बढ़ रहा Crime, आरोपियों ने Filmy Style में दिया वारदात को अंजाम

वहीं थानाप्रभारी मोहम्मद राशिद द्वारा बीच बचाव करते हुए निर्माण कार्य करने वाले पक्ष को काबू कर थाने पहुंचाया। नायब तहसीलदार ने कड़े शब्दों में निर्माण कार्य करने वालों को काम पूरी तरह से रोकने और कागजात लेकर कार्यालय तलब किया। वहीं दस्ते ने कड़े शब्दों में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण और अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ेंः शराब के शौकीनों को लगा तगड़ा झटका, इस तारीख से बढ़ जाएंगे Rates

मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने गुस्से दिखाते और आरोप लगाते हुए क़हा कि प्रशासन द्वारा केवल गरीब और दबे कुचले लोगों को निशाना बनाकर कार्रवाई की जा रही है जबकि शेर-ए-कश्मीर पुल के पास प्रशासन द्वारा घोषित रेड जोन में बड़े रसूखदार लोग बड़े पैमाने पर नियमों का  उल्लंघन करते हुए अवैध निर्माण कर बड़ी इमारतें बना कर बैठे हैं। उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!