Edited By Neetu Bala, Updated: 22 Mar, 2025 12:45 PM

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इस उद्यान का उद्घाटन करेंगे।
श्रीनगर/जम्मू : श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन के खुलने की घड़ी समीप आ ही गई है। श्रीनगर में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन 26 मार्च को आम जनता के लिए खुल जाएगा जिससे कश्मीर घाटी में पर्यटन सीजन की शुरूआत होगी।
फ्लोरीकल्चर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले सिराज बाग के नाम से मशहूर इस गार्डन को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इस उद्यान का उद्घाटन करेंगे। यहां अलग-अलग रंगों के ट्यूलिप खिलने लगे हैं। ट्यूलिप गार्डन के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर हैं।
ये भी पढ़ेंः बंद हो जाएंगे 100 व 200 के नोट ! RBI का बड़ा ऐलान
विभाग ने इस साल उद्यान में ट्यूलिप की 2 नई किस्में जोड़ी हैं जिससे इनकी कुल संख्या 74 हो गई है। विभाग हर साल ट्यूलिप उद्यान के लिए कुछ नया करने की कोशिश करता है। इस साल एक नई रंग योजना लेकर आ रहे हैं। इस बार 55 हैक्टेयर में फैले उद्यान में लगभग 17 लाख ट्यूलिप बल्ब लगाए गए हैं। विभाग ट्यूलिप बल्बों को चरणबद्ध तरीके से लगाता है ताकि फूल एक महीने या उससे अधिक समय तक खिले रहें। उद्घाटन के उपरांत पर्यटक उन्हें खिलते हुए देख पाएंगे। उद्यान का विस्तार लगभग अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच गया है। बताते चलें कि इंदिरा गांधी मैमोरियल ट्यूलिप गार्डन की स्थापना तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने 2007 में की थी जिसका उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में पर्यटन सीजन को आगे बढ़ाना था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here