Edited By Neetu Bala, Updated: 26 Mar, 2025 03:57 PM

यहां पर हर साल लाखों सैलानी आते हैं और यहां फूलों की लाखों किस्मों को देखकर आनंद उठाते हैं
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : श्रीनगर आने वाले पर्यटको के लिए गुड न्यूज है। आप को बता दें कि श्रीनगर में एशिया का सबसे बड़ा व सबसे आकर्षक टूलिप गार्डन अब आम जनता के लिए खोल दिया गया है। यह टूलिप गार्डन ट्यूलिप शो 2025 की शुरुआत का प्रतीक है। आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 15 लाख से अधिक ट्यूलिप की एक शानदार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है।
ये भी पढ़ेंः हिंदू, सिक्ख व मुसलमानों को अब त्यौहारों पर मिलेगा ' Gift', PM Modi ने शुरू किया अभियान
इस मौके पर सीएम ने गार्डन का दौरा किया और खिलते हुए ट्यूलिप के विभिन्न प्रकारों का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि इस साल गार्डन में विभिन्न किस्मों के 15 लाख ट्यूलिप खिलेंगे, जो आगंतुकों के लिए एक आकर्षक दृश्य प्रस्तुत करेंगे।
ये भी पढ़ेंः माता वैष्णो देवी जाने वाले ध्यान दें !... Punjab से Jammu जाने - आने के लिए Trains रद्द
यह ट्यूलिप गार्डन स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। यहां पर हर साल लाखों सैलानी आते हैं और यहां फूलों की लाखों किस्मों को देखकर आनंद उठाते हैं और इससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में सुधार होता है। यह गार्डन प्राकृतिक सुंदरता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करता है, जो जम्मू-कश्मीर के सांस्कृतिक और पर्यटन पहलुओं को भी उजागर करता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here