Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Apr, 2025 03:05 PM

अधिकारियों द्वारा इस बात की पुष्टि की जा चुकी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
जम्मू डेस्क : वंदे भारत ट्रेन भारत की सबसे तेज रफ्तार ट्रेनों में से एक मानी जाती है। वर्तमान में, देशभर में कई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित हो रही हैं। अब, इन्हें दूर-दराज के इलाकों में भी पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है, जिसमें उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना भी शामिल है। अधिकारियों द्वारा इस बात की पुष्टि की जा चुकी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
कटरा से श्रीनगर तक Train के लिए Booking
इस नई ट्रेन सेवा के शुरू होने से जम्मू से श्रीनगर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों का समय काफी बचेगा। वर्तमान में, श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक की यात्रा में 6-7 घंटे लगते हैं, जबकि वंदे भारत ट्रेन की मदद से यह समय घटकर केवल 3 घंटे रह जाएगा। प्रधान मंत्री 19 अप्रैल को ट्रेन हरी झंडी दिखाएंगे जिसके बाद इस ट्रेन में सफर के लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी, हालांकि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ेंः Kathua बना आतंकियों का Hot Spot, सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच High Alert जारी
कितना होगा किराया
आपको बता दें कि किराया दूरी के अनुसार निर्धारित किया जाएगा। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कटरा से श्रीनगर जाने के लिए चेयर कार का किराया लगभग 800 से 1000 रुपए के बीच हो सकता है। वहीं, एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1600 से 2000 रुपए के बीच रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः J&K: इस Road पर फिर दौड़े गाड़ियों के चक्के, बर्फबारी के कारण 5 महीनों से पड़ी थी बंद
वंदे भारत ट्रेन का श्रीनगर तक संचालान न केवल यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि यह यात्रियों के लिए समय की भी बड़ी बचत करेगा। भारतीय रेलवे के इस कदम से क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान की उम्मीद है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here