Edited By Kamini, Updated: 16 Dec, 2025 05:55 PM

राजौरी में सख्त चेतावनी जारी हुई है। हालात दिन प्रतिदिन बदतर होते जा रहे हैं।
राजौरी (अमित शर्मा): राजौरी में सख्त चेतावनी जारी हुई है। हालात दिन प्रतिदिन बदतर होते जा रहे हैं। अभी जो हालात राजौरी में दिखाई दे रहे हैं, वह किसी बड़ी आपदा की शुरुआत भर हैं। अगर शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगते रहे और उन्हें खुलेआम जलाया जाता रहा, तो आने वाले समय में राजौरी के लोगों को सांस की बीमारियां, फेफड़ों की गंभीर समस्याएं और कई जानलेवा रोग झेलने पड़ेंगे। यह बात आज याद रखी जानी चाहिए।
आज सैलानी पुल, बेला बस स्टैंड, महाजन पैलेस के पास, जवाहर नगर सहित राजौरी शहर के बीचो-बीच कई जगहों पर कूड़े के अंबार लगे हुए हैं। खासकर बेला बस स्टैंड पर हालात सबसे बदतर हैं, जहां खुलेआम कूड़े को जलाया जा रहा है और उसका जहरीला धुआं हवा में घुलकर पूरे शहर को बीमार बना रहा है।
यह धुआं सिर्फ बदबू नहीं फैला रहा, बल्कि लोगों के फेफड़ों में जहर भर रहा है। बच्चे, बुज़ुर्ग और पहले से बीमार लोग इसकी सबसे बड़ी कीमत चुका रहे हैं। अगर स्वास्थ्य विभाग से पूछा जाए तो वे भी इसके खतरनाक परिणामों से इनकार नहीं कर सकते।
राजौरी में पॉल्यूशन कंट्रोल विभाग का अस्तित्व कागजों तक सीमित नजर आता है। विभाग है, अफसर हैं, मगर जमीनी स्तर पर काम नजर नहीं आता। यहां तक कि ऊपर बैठे जिम्मेदार अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारियों से आंखें मूंदे बैठे हैं। अगर अब भी प्रशासन नहीं जागा, तो आने वाले वर्षों में राजौरी “पहाड़ी शहर” नहीं बल्कि बीमारियों का शहर कहलाएगा। यह वक्त चेतावनी देने का नहीं, बल्कि तुरंत कार्रवाई करने का है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here