Kashmir के इस इलाके में निकासी व्यवस्था खराब, घरों में घुस रहा पानी, स्कूल जाने वाले बच्चे परेशान
Edited By Neetu Bala, Updated: 25 May, 2024 02:41 PM
लोगों ने मांग की है कि नदी की सफाई कर उनकी समस्या का समाधान किया जाए।
अनंतनाग ( मीर आफताब ) : खराब जल निकासी के कारण पहरू अनंतनाग के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बाढ़ नियंत्रण विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक विभाग का कोई भी कर्मचारी नदी की सफाई करने नहीं आया है। वहीं नदी में कचरा जमा होने के कारण जलस्तर बढ़ते ही पूरे इलाके में बाढ़ आ जाती है।
ये भी पढ़ेंः Anantnag-Rajouri Election: मतदान के दौरान दो गुटों में खूनी झड़प, युवती सहित 4 घायल
स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने कई बार इस मामले को संबंधित विभाग के संज्ञान में लाया लेकिन संबंधित विभाग ने कभी भी सुध नहीं ली। वहीं लोगों ने एक बार फिर मांग की है कि उनकी समस्या का समाधान करने के लिए नदी की सफाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि अब स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ-साथ बुजुर्गों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।