Edited By Neetu Bala, Updated: 25 May, 2024 02:11 PM
पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुंछ ( धनुज ) : अनंतनाग-राजौरी-पुंछ संसदीय क्षेत्र में शनिवार को हो रहे मतदान के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हो जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार इस झड़प में एक युवकी सहित 4 लोग घायल हो गए हैं।
ये भी पढ़ेंः Jammu में गर्मी इतनी कि चिड़ियाघर में लगाना पड़ रहा कूलर, जानवरों का इस प्रकार रखा जा रहा ध्यान
जानकारी के अनुसार पुंछ जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर भारत-पाक नियंत्रण रेखा स्थित शाहपुर सेक्टर में शनिवार को हो रहे मतदान के दौरान दो पक्षों में हुई कहासुनी ने खतरनाक रूप ले लिया, जिसमें एक युवती सहित 4 लोग घायल हो गए। घायलों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे ये बोला गया है कि उन्होंने इस पार्टी को वोट क्यों दिया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने कहा कि वोट हमारा अधिकार है हम जिसे मर्जी वोट दें तो उन्होंने उनको बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वहां मौजूद सुरक्षाबलों के जवानों ने हमें बचाया और उपचार हेतु राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।