Edited By VANSH Sharma, Updated: 11 Jul, 2025 05:45 PM

जम्मू-कश्मीर में स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने आज बड़ी कार्रवाई की है।
श्रीनगर (मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर में आतंक को फंडिंग देने से जुड़े एक मामले में स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने आज बड़ी कार्रवाई की है। स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) की टीम ने जम्मू, डोडा और हंदवाड़ा में तीन जगहों पर छापे मारे है। यह छापेमारी एक बड़ी साजिश की जांच का हिस्सा है, जिसमें सीमा पार से क्रिप्टोकरेंसी के जरिए पैसा भेजा जा रहा था। इस पैसे का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने और शांति को बिगाड़ने के लिए किया जा रहा था।
स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) का कहना है कि इस जांच का मकसद ऐसे लोगों की पहचान करना है, जो युवाओं को देश के खिलाफ भड़का रहे हैं और देश की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं। यह कार्रवाई पुलिस स्टेशन CI-SIA कश्मीर में दर्ज FIR नंबर 12/2022 के तहत की गई, जो UAPA की धारा 18, 38 और 39 और IPC की धारा 120B, 121 और 121A की धाराओं के अंतर्गत दर्ज है।
छापेमारी के दौरान स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) को कई जरूरी सबूत और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिले हैं, जो आगे की जांच में मदद करेंगे। इन सबूतों के आधार पर इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों की पहचान की जाएगी और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने साफ किया है कि वह आतंकवाद और उसके सपोर्ट सिस्टम को खत्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, चाहे वह क्रिप्टोकरेंसी जैसी हाईटेक फंडिंग हो या कट्टरपंथ फैलाने की कोई और कोशिश। इस कार्रवाई को जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक और बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here