Edited By Neetu Bala, Updated: 23 Dec, 2024 04:45 PM
CM Omar ने कड़ाके की ठंड के मद्देनजर बिजली विभाग और अन्य आवश्यक सेवाओं के कामकाज की निगरानी के लिए श्रीनगर में रहने का फैसला किया है।
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसके चलते मुख्यमंत्री Omar Abdullah ने एक सप्ताह के लिए जम्मू में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और कड़ाके की ठंड के मद्देनजर बिजली विभाग और अन्य आवश्यक सेवाओं के कामकाज की निगरानी के लिए श्रीनगर में रहने का फैसला किया है। कश्मीर घाटी इस समय भीषण शीत लहर की चपेट में है और श्रीनगर शहर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 0 से 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह यहां तीन दशकों में सबसे ठंडी रात है। घाटी में अन्य जगहों पर तापमान शून्य से नीचे रहा, जिससे कई इलाकों में जलापूर्ति पाइपलाइनें अवरुद्ध हो गईं, जबकि लगातार बिजली कटौती से स्थिति और खराब हो गई।
ये भी पढ़ेंः J&K: नए साल पर चलेंगी 2 नई ट्रेनें, मिलेंगी ये सुविधाएं
Social media के प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री में जानकारी देते हुए बताया है कि कश्मीर घाटी में भीषण ठंड के परिणामस्वरूप बिजली और पानी की आपूर्ति में आने वाली परेशानियों के मद्देनजर उन्होंने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में वह बिजली विभाग और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कामकाज की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू में उनका कार्यक्रम रद्द होने से आयोजकों को कुछ असुविधा होगी और वह इसके लिए अफसोस व्यक्त करते हैं। हालांकि, मौजूदा परिस्थितियों में ऐसा करना सही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here