Edited By Neetu Bala, Updated: 09 Apr, 2025 07:10 PM

वहीं वंदे भारत के जरिए यह दूरी अब सिर्फ 3 घंटे में तय होगी।
जम्मू : कटड़ा से श्रीनगर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर बहुत ही जल्द रवाना कर रेल से श्रीनगर जाने वाले लोगों के सपनों को साकार करेंगे। अब वो दिन दूर नहीं जब देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत, जम्मू-कश्मीर की सुंदर वादियों में दौड़ती हुई दिखेगी। यात्री इस मार्ग पर बनी कई टनलों, आधुनिक तकनीक से बने पुलों जैसे अंजी खड्ड व चिनाव नदी पर बने पुल शामिल हैं पर से रेल पर गुजरने का अनूठा अनुभव प्राप्त करेंगे। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से ये यात्रियों के सफर को न सिर्फ तेज, बल्कि बेहद आरामदायक बना देगी। इस हाई-स्पीड ट्रेन का उद्घाटन पी.एम. नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को करेंगे। इसके साथ ही इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः बंद हो जाएंगे पुराने SIM Card !... सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम
कटड़ा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत की सेवा उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक प्रोजेक्ट के तहत शुरू की जा रही है, जो कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। वहीं वंदे भारत के जरिए यह दूरी अब सिर्फ 3 घंटे में तय होगी। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि यात्रियों को एक लग्जरी सफर का अनुभव भी मिलेगा। हालांकि जम्मू रेलवे स्टेशन अभी निर्माणाधीन है, इसलिए वंदे भारत की शुरुआत अस्थाई तौर पर कटड़ा स्टेशन से की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Encounter: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा J&K का सीना, Operation शुरू
गौरतलब है कि रेलवे ने 26 जनवरी को इस रूट पर ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरे किए थे। रेलवे की ओर से फिलहाल आधिकारिक किराया घोषित नहीं हुआ है, लेकिन सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संभावित तौर पर चेयर कार 800/- रूपए से 1000/- रूपये जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास 1600- रूपए से 2000/- तक हो सकता है। कटड़ से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस का सफर यात्रियों के लिए न सिर्फ एक सुविधा, बल्कि एक नई शुरुआत साबित होगा। यह ट्रेन कश्मीर के पर्यटन, कारोबार और कनेक्टिविटी के लिए एक गेंम चेंजर मानी जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here