Jammu Kashmir Weather : झमाझम बारिश से गुलजार हुआ यह जिला, इतने दिन चलेगा भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला
Edited By Sunita sarangal, Updated: 10 Apr, 2025 01:23 PM

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर में मौसम ने करवट ले ली है। इस दौरान कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला शुरु हो गया है। वहीं आज बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अभी ताजा मिली जानकारी के अनुसार राजौरी में झमाझम बारिश हो रही है जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
यह भी पढ़ेंः Udhampur Encounter: इस इलाके में आतंकियों ने शरण लेने के दौरान किसे की Whatsapp Call, जानें नया Update
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई इलाकों में गरज के साथ बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके बाद 11 अप्रैल को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके बाद 12 से 17 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा। जबकि 18 से 20 अप्रैल के बीच फिर से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला चलेगा।
यह भी पढ़ेंः PF धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, EPFO में शुरु हुई नई सर्विस
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here