बंद हो जाएंगे पुराने SIM Card !... सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम

Edited By Neetu Bala, Updated: 09 Apr, 2025 05:31 PM

old sim cards will be blocked government is going to take a new step

हाल ही में आई रिपोटों के अनुसार एक चिंता की बात सामने आई है।

जम्मू डेस्क :  हाल ही में आई रिपोटों के अनुसार एक चिंता की बात सामने आई है। आपको बता दें कि यदि आपके मोबाइल में उपयोग में लाई जा रही SIM Card पुरानी है, तो उसे बदलने की जरूरत पड़ सकती है। राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक और गृह मंत्रालय की जांच के बाद, सरकार यह विचार कर रही है क्योंकि कुछ सिम कार्ड्स में चीनी मूल के चिपसेट्स पाए गए हैं।

चीनी चिपसेट्स का खतरा

ताजा जांच में यह सामने आया है कि इन चीनी चिपसेट्स के माध्यम से सब्सक्राइबर की पहचान से जुड़ा डेटा स्टोर किया जा रहा है, जिससे सुरक्षा संबंधी खतरे उत्पन्न हो रहे हैं। इस संदर्भ में, सरकार इन पुराने सिम कार्ड को बदलने पर विचार कर सकती है। हालांकि, इस संबंध में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

सुरक्षा पहलुओं पर ध्यान

साइबर फ्रॉड के मामलों में लगातार वृद्धि के कारण, सरकार इसे रोकने के लिए उपाय कर रही है। यदि पुराने सिम कार्ड में चीनी चिपसेट्स से डेटा लीक का खतरा है, तो यह निर्णय सुरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से लिया जा सकता है। भारत-चीन के बीच तनावपूर्ण संबंधों के चलते, विदेशी तकनीक पर निर्भरता कम करने का प्रयास भी चल रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

175/1

13.0

Punjab Kings

245/6

20.0

Sunrisers Hyderabad need 71 runs to win from 7.0 overs

RR 13.46
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!