Edited By Sunita sarangal, Updated: 11 Apr, 2025 09:59 AM

इन संपत्तियों को एडिशनल सैशन जज की अदालत के आदेश पर कुर्क किया गया है।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को गांदरबल जिले के 3 लोगों की करोड़ों रुपए की अचल संपत्तियां कुर्क की जो अवैध हथियार एवं गोला-बारूद का प्रशिक्षण लेने के लिए पाकिस्तान गए थे। पुलिस के अनुसार कुर्क की गई संपत्तियां तृषा सफापोरा के फिरदौस अहमद वानी, बटपोरा सफापोरा के मोहम्मद रमजान भट्ट और पहलीपोरा सफापोरा के मोहम्मद अयूब गनी की हैं।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Police की बड़ी कार्रवाई, हुर्रियत के सदस्यों के घरों पर की Raid
पुलिस ने कुल 9 कनाल और 7 मरला कृषि भूमि को कुर्क किया है। इन संपत्तियों की कीमत लगभग 3.47 करोड़ रुपए है। इन संपत्तियों को गांदरबल के एडिशनल सैशन जज की अदालत के आदेश पर कुर्क किया गया है। यह कार्रवाई खीरबावनी पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13 के अंतर्गत 2009 में दर्ज एफ.आई.आर. से संबंधित है।
यह भी पढ़ेंः Gold Price Hike : जम्मू-कश्मीर में महंगा हुआ सोना, एक Click में जानें क्या है Rate
पुलिस ने कहा कि जिन 3 लोगों की संपत्ति जब्त की गई है, वे अवैध हथियार और गोला-बारूद का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पाकिस्तान गए थे। उन्होंने कहा कि यह निर्णायक कदम गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल और यू.ए.पी.ए. के दायरे में आने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। पुलिस के एक बयान के अनुसार यह कदम सार्वजनिक सुरक्षा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न करने वाली गतिविधियों में लिप्त तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की गांदरबल पुलिस की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here