Edited By Sunita sarangal, Updated: 09 Apr, 2025 02:47 PM

भारतीय रेलवे ने ट्रेन की टिकट को लेकर नए नियम जारी किए हैं।
जम्मू डेस्क : भारतीय रेलवे ने ट्रेन की टिकट को लेकर नए नियम जारी किए हैं। इसके चलते अब कोई भी यात्री बिना कन्फर्म टिकट के सफर नहीं कर सकता। अगर कोई यात्री ऐसा करता पाया गया तो उसे भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Gold खरीदने का है Plan तो पढ़ लें यह खबर, 60,000 से भी नीचे गिर जाएगी कीमत
जानकारी के अनुसार अगर किसी भी यात्री ने वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में सफर करने की कोशिश की तो पकड़े जाने पर उसे 250 से लेकर एक हजार तक का जुर्माना देना पड़ेगा। इसके चलते अब यात्रियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
यह भी पढ़ेंः गर्मी से मिलेगी राहत, Jammu Kashmir में होगी भारी बारिश व बर्फबारी, Alert जारी
बता दें कि जब पहले कन्फर्म टिकट नहीं मिलता था तो यात्री ट्रेन में सफर करने के लिए वेटिंग टिकट ले लेते थे और गाड़ी में चढ़ जाते थे। इसके चलते कन्फर्म टिकट लेकर सफर कर रहे यात्रियों को भारी परेशानी होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बिना कन्फर्म टिकट के सफर करने वाले यात्री को जुर्माना लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Breaking : Jammu Kashmir विधानसभा में गरमाया माहौल, सभी भाजपा विधायकों के साथ अकेड़े भिड़ गए AAP MLA मेहराज मलिक
जानकारी के अनुसार अगर कोई भी यात्री स्लीपर कोच में बिना कन्फर्म टिकट के सफर करते पाया गया तो उसे 250 रुपये जुर्माना लगेगा। इसके अलावा पूरे किराए के साथ-साथ एक्सट्रा चार्ज भी देना पड़ेगा। वहीं AC कोच में 400 रुपये जुर्माने के साथ-साथ यात्रा का पूरा किराया भी देना पड़ेगा। इसके अलावा आपको जनरल कोच में भेज दिया जाएगा या फिर अगले स्टेशन पर उतार दिया जाएगा। वहीं फर्स्ट क्लास में यदि आप बिना कन्फर्म टिकट के सफर करते पाए गए तो एक हजार या इससे अधिक का आपको जुर्माना लगेगा।
यह भी पढ़ेंः शुरु होते ही स्थगित हो गई विधानसभा की कार्यवाही, अब इतने बजे शुरु होगा Assembly Session
इसलिए यात्रियों से अनुरोध है कि वे कन्फर्म लेकर ही सफर करें। यदि उनके पास वेटिंग टिकट है तो उन्हें जनरल कोच में ही सफर करना पड़ेगा और ऐसा न करने वाले को भारी जुर्माना देना पड़ेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here