श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड ब्लास्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा, ऐसे की जा रही निगरानी

Edited By Sunita sarangal, Updated: 05 Nov, 2024 12:13 PM

security tightened after grenade at srinagar market

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की निगरानी सहित साइबर निगरानी बढ़ा दी गई है

श्रीनगर: श्रीनगर के खानयार क्षेत्र में लश्कर-ए-तोयबा (एल.ई.टी.) के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर को मार गिराए जाने के एक दिन बाद शहर के बीचों-बीच स्थित पर्यटक स्वागत कक्ष (टी.आर.सी.) के निकट लगने वाली संडे मार्कीट में रविवार देर शाम हुए ग्रेनेड हमले के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को राजधानी शहर में आरंभ हुए विधानसभा सत्र के चलते भी सुरक्षा प्रबंधों को और अधिक चाक-चौबंद किया गया है।

यह भी पढ़ें :  Srinagar में हुई आतंकी घटनाओं को लेकर बोले Tarun Chugh, विरोधियों को भी लिया आड़े हाथों

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर भर में विशेषकर सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर चैक प्वाइंट्स बनाए गए हैं। राहगीरों समेत वहां से गुजरने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। उनका कहना था कि सुरक्षाबलों के मोबाइल दस्ते अपनी गश्त एवं क्षेत्र वर्चस्व अभ्यास के माध्यम से शहर के सभी इलाकों में कड़ी निगरानी रख रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि शहर के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, संवेदनशील इलाकों एवं प्रवासी श्रमिकों की उपस्थिति वाले क्षेत्रों के आसपास सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की निगरानी सहित साइबर निगरानी बढ़ा दी गई है तथा नियमित रूप से भारत विरोधी प्रचार करने में लिप्त पाए जाने वाले हैंडलों एवं पेजों पर पैनी नजर रखी जा रही है। अधिकारी के अनुसार एजैंसियों द्वारा सभी खुफिया सूचनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और सुरक्षाबल ऐसी सूचनाओं के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान भी चला रहे हैं जिसके लिए मानवीय एवं तकनीकी दोनों तरह की खुफिया सूचनाओं की सहायता ली जा रही है।

यह भी पढ़ें :  Jammu Road Accident : सड़क हादसे का शिकार हुआ सैन्य वाहन, एक सैनिक ने तोड़ा दम, कई घायल

अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबल किसी भी हमले को विफल करने एवं शहर में शांति बनाए रखने के लिए समन्वित प्रयास कर रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि टी.आर.सी. चौक के अलावा शहर के अन्य प्रमुख केंद्रों के आसपास के क्षेत्रों में फ्लाइंग स्क्वॉयड के साथ-साथ अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। उनका कहना था कि हालांकि संडे मार्कीट मुख्य तौर पर केवल रविवार को ही खुली रहती है, परंतु गत कुछ समय से कई विक्रेता टी.आर.सी. समेत उसके निकटवर्ती क्षेत्रों में रोजाना ही अपने स्टॉल लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विध्वंसकारी तत्व व्यापारियों, व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टरों एवं अन्य लोगों को अपना सामान्य व्यवसाय करने से रोकने के लिए आतंकित करने का प्रयास करते रहते हैं हालांकि सरकार अपने संकल्प पर अडिग रहते हुए शांति भंग करने के प्रयासों को विफल करने को प्रतिबद्ध है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!