Edited By Sunita sarangal, Updated: 05 Nov, 2024 10:49 AM
पूरा देश इस समय चाहता है कि बांग्लादेशी घुसपैठ पूर्ण रूप से बंद हो।
जम्मू(तनवीर सिंह): श्रीनगर में हुईआतंकी घटनाओं को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि जो घटनाएं हुई है वो निंदनीय है और कायरतापूर्ण कदम है। हमारे देश की सुरक्षा एजेंसियां हर आतंकवादी षड्यंत्र को आतंकवादी मंसूबों को लगातार कुचल रही हैं ये भी कुचले जाएंगे। एक दिन पहले ही एक बड़े आतंकी कमांडर को सुरक्षा एजेंसियों ने कब्र में पहुंचाया है इनमें बौखलाहट है।
यह भी पढ़ें : Jammu Road Accident : सड़क हादसे का शिकार हुआ सैन्य वाहन, एक सैनिक ने तोड़ा दम, कई घायल
पूरा देश इस समय चाहता है कि बांग्लादेशी घुसपैठ पूर्ण रूप से बंद हो। बांग्लादेशी घुसपैठ पूरे देश के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है। कुछ सरकारें राजनीतिक लाभ के लिए राजनीतिक रोटियां सेंक रही है और उनके लिए हमदर्दी दिखा रही हैं ये संविधान विरोधी है। देश के संसाधनों की रक्षा हमारी प्राथमिकता है।
उन्होंने विरोधी पक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल जी, जीजा और जीजी की लूट खसूट की जोड़ी से पूछो तो सही कि जब वायनाड में त्रासदी आ रही थी तब वे कहां थे। केवल राजनीति रोटी सेकने के लिए वायनाड की धरती पर आए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here