इस सड़क से गुजरने वालों के लिए Good News, अब सफर करना होगा और भी आसान

Edited By Sunita sarangal, Updated: 12 Nov, 2024 03:34 PM

road in hanso chak is being paved

वहीं स्थानीय लोगों ने भी विधायक के समक्ष पेश आ रही समस्याओं को प्रमुखता के साथ रखा।

आर.एस.पुरा(मुकेश): भारत-पाक सीमा से सटे गांव हंसोचक में सड़क पर तारकोल बिछाने का काम शुरू हो चुका है। इससे इस सड़क से गुजरने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि अब इस सड़क से सफर करना और भी आसान और आरामदायक होगा।

यह भी पढ़ें :  कश्मीर में हो रही भारी बर्फबारी, बंद किया गया यह मुख्य मार्ग

जानकारी के अनुसार इस सड़क पर तारकोल बिछाने का काम विधायक प्रो. भगत द्वारा शुरू किया गया। इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में गांव के लोग व संबंधित पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :  Srinagar Grenade Attack : घायल महिला ने तोड़ा दम, 12 लोग हुए थे घायल

अपने संबोधन में प्रोफेसर गारु राम भगत ने कहा कि सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में विकास के काम करवाना उनकी प्राथमिकता है। आज विकास का कारवां सीमा के बिल्कुल नजदीक गांव हंसो चक पहुंचा है। सड़क के निर्माण होने से बॉर्डर एरिया के किसानों के साथ-साथ गांव वासियों को भी चलने की बेहतर सुविधा मिलेगी। इस सड़क पर कुल 20 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है।

यह भी पढ़ें :  Kashmir में फिर शुरू हुई मुठभेड़, सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हो रही ताबड़तोड़ Firing

वहीं स्थानीय लोगों ने भी विधायक के समक्ष पेश आ रही समस्याओं को प्रमुखता के साथ रखा। लोगों ने कहा कि उनके गांव में रुके विकास कार्य को भी जल्द पूरा किया जाना चाहिए। इस पर विधायक ने लोगों को यकीन दिलाया कि जो भी विकास कार्य रह गए हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Lucknow Super Giants are 180 for 5

RR 9.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!