Edited By Sunita sarangal, Updated: 12 Nov, 2024 02:06 PM
श्रीनगर ग्रेनेड हमले में घायल हुई महिला की आज मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
श्रीनगर(मीर आफताब): श्रीनगर ग्रेनेड हमले में घायल हुई महिला की आज मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी देते हुए अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि 3 नवंबर को टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टी.आर.सी.) श्रीनगर के पास ग्रेनेड हमले में घायल हुई 45 वर्षीय महिला ने श्रीनगर के अस्पताल में दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : Kashmir में फिर शुरू हुई मुठभेड़, सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हो रही ताबड़तोड़ Firing
एस.एम.एच.एस. अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि 3 नवंबर को टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टी.आर.सी.) के पास ग्रेनेड हमले में घायल हुई 45 वर्षीय महिला ने आज दम तोड़ दिया। महिला की पहचान आबिदा उर्फ सुमैया (45) पत्नी जुबैर अहमद लोन निवासी नायद खाई सुंबल, बांदीपोरा के रूप में हुई है। वह घायलों में से एक थी और एस.एम.एच.एस. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here