Edited By Neetu Bala, Updated: 10 Jul, 2025 12:26 PM

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू के पक्का डांगा पुलिस स्टेशन ने घटना के कुछ ही घंटों के भीतर चार लोगों को गिरफ्तार करके हत्या के प्रयास के एक मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। यह मामला शुभम गिल पर हुए हमले से जुड़ा है, जिस पर जम्मू के रेहारी के पास राहिल गर्गोटा और तीन अन्य लोगों ने कथित तौर पर हमला किया था। शुभम की बहन शिवानी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, घटना शाम लगभग 4:00 बजे हुई जब शुभम पर लोहे की छड़ों और घातक हथियारों से हमला किया गया।
हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम सहित कानून की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला (एफआईआर संख्या 70/2025) दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की व आरोपियों 1. आफताब भट, 2. राहिल गर्गोटा, 3. ध्रुव शर्मा व 4. गोविंदा को गिरफ्तार किया। इस अभियान की निगरानी एसडीपीओ सिटी नॉर्थ, जम्मू, श्री विक्रम भाऊ-जेकेपीएस ने की और इसका नेतृत्व एसएचओ थाना पक्का डांगा, जम्मू, श्री राकेश सिंह जामवाल और प्रभारी पुलिस चौकी रेहारी, जम्मू, श्री पीएसआई शाहराज अहमद ने किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here