अवैध शराब के कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा, हजारों लीटर लाहन के साथ एक गिरफ्तार
Edited By Neetu Bala, Updated: 04 May, 2024 04:55 PM

टीम ने 55 लीटर अवैध शराब और 2100 किलो लाहन बरामद की है।
राजौरी : चुनाव के दौरान अवैध शराब बनाने और शराब की बिक्री को रोकने के लिए आबकारी टीम द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया है। टीम द्वारा राजौरी जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की जा रही है। टीम ने राजौरी के ढांगरी में तलाशी के दौरान 55 लीटर अवैध शराब और 2100 किलो लाहन (अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कच्चा माल) बरामद की है। इस संबंध में एक व्यक्ति चंद्र प्रकाश पुत्र जगदीश राज निवासी ढांगरी राजौरी को भी गिरफ्तार किया है। यह छापेमारी आबकारी आयुक्त जम्मू-कश्मीर पंकज कुमार जे.के.ए.एस. और उप आबकारी आयुक्त कार्यकारी कुसुम शर्मा जे.के.ए.एस. के निर्देश पर तथा ई.टी.ओ. राजौरी-पुंछ नरिंदर सिंह अंथल की देखरेख में इंस्पैक्टर मोहम्मद आरिफ के नेतृत्व में एक टीम द्वारा की जा रही है।
ये भी पढे़ेंः Jammu News: किश्तवाड़ के दर्बशाला में भीषण आग, धू-धूकर जला आशियाना
ये भी पढ़ेंः Samba News: इंटरनेशनल बार्डर पर सुरक्षा बल सतर्क, कई घंटे चला Search Operation
गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी आबकारी टीम ने सब-डिवीजन नौशेरा और राजौरी में पड़ने वाले विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की थी। इस दौरान नोनियाल, गोहरा वन क्षेत्रों में तलाशी के दौरान 20 लीटर अवैध शराब और 2400 किलोग्राम लाहन बरामद की थी व मौके पर वहां काम कर रहे एक व्यक्ति को भी पकड़ा था।