Jammu News: किश्तवाड़ के दर्बशाला में भीषण आग, धू-धूकर जला आशियाना
Edited By Neetu Bala, Updated: 04 May, 2024 02:41 PM

स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन
किश्तवाड़ ( रविंदर ) : किश्तवाड़ के दर्बशाला के पकुल सरूर इलाके में एक घर मे भीषण आग लगने की सूचना है। लकड़ी के बने इस घर में जैसे ही आग लगी, देखते ही देखते पूरा घर आग की लपटों में घिर गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने अपने तौर पर आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन इस भीषण आग के सामने स्थानीय निवासियों की एक भी नहीं चली, जिसके चलते पूरे घर में आग का तांडव देखने को मिला।
ये भी पढ़ें ः लोकसभा चुनाव : पुलिस अधिकारी पहुंचे लोगों के बीच, लाउडस्पीकर से किया जागरूक
ये भी पढ़ें : Srinagar: Mirwaiz को किया 'नजरबंद', सामूहिक नमाज अदा करने की नहीं मिली अनुमति
स्थानीय लोगों ने प्रशासन को आग की घटना के बारे में सूचित किया, लेकिन दूरदराज का इलाका होने के चलते फायर ब्रिगेड वहां नहीं पहुंच पाई और आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पूरा घर जल कर खाक हो गया। आग कैसे लगी इसके कारणों की जांच की जा रही है।