Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Apr, 2025 03:24 PM

आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत थाना कठुआ में मामला दर्ज कर लिया गया है।
कठुआ (लोकेश) : जिला कठुआ में अवैध शराब के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई करते हुए कठुआ पुलिस ने मीरपुर जग्गू क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने मौके पर लगभग 2000 लीटर लाहन नष्ट कर 45 लीटर देसी शराब जब्त की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना के दिशा-निर्देशन में की गई। जानकारी के मुताबिक जिला विशेष शाखा कठुआ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसबी और पुलिस पोस्ट नगरी की संयुक्त टीम ने मीरपुर जग्गू क्षेत्र में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अभिषेक कुमार पुत्र चंदा निवासी मीरपुर जग्गू, उम्र 21 वर्ष के घर से 45 लीटर देसी शराब बरामद की। आरोपी अपने घर में ही डिस्टिलेशन यूनिट लगाकर अवैध शराब तैयार कर रहा था। पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किए और मौके पर ही 2000 लीटर लाहन व अवैध उत्पादन इकाइयों को नष्ट कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत थाना कठुआ में मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में कुदरत का कहर... ऐसे आई तबाही कि थमी कई सांसें, देखें...
पुलिस के अनुसार, इससे पहले भी 15 अप्रैल को इसी स्थान से करण कुमार पुत्र चंदा के कब्जे से 1300 लीटर लाहन और 10 लीटर अवैध शराब बरामद की थी, जिसके संबंध में थाना लखनपुर में मामला दर्ज कर जांच जारी है।
एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना ने कहा कि जिला कठुआ में नशे और अवैध शराब के धंधे को जड़ से खत्म करने के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी लोग इस अवैध व्यापार में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि भविष्य में ऐसे अन्य चिन्हित इलाकों में भी छापेमारी की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here