J&K : प्रशासन के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, की ये मांग

Edited By VANSH Sharma, Updated: 02 May, 2025 03:42 PM

people s anger erupted against the administration

लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

राजौरी (शिवम बक्शी) : राजौरी जिले के बडून क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। क्षेत्र के निवासियों ने विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे कई वर्षों से सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि खराब सड़क स्थिति के कारण उन्हें रोजाना कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बीमारों को अस्पताल पहुंचाने में कठिनाई होती है, वहीं बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। क्षेत्र में परिवहन सुविधाएं लगभग ठप हैं, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

PunjabKesari

लोगों ने प्रशासन और संबंधित विभाग से जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है। स्थानीय निवासी अब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि प्रशासन उनकी पीड़ा को समझेगा और उन्हें बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!