J&K में नहीं थम रहा तबाही का मंजर... हर तरफ बर्बादी ही बर्बादी

Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Apr, 2025 02:48 PM

the scene of devastation is not stopping in j k

ओलावृष्टि और आंधी के कारण शोपियां के बागों में भारी नुकसान हुआ है।

शोपियां ( मीर आफताब ) :  ओलावृष्टि और आंधी के कारण शोपियां के बागों में भारी नुकसान हुआ है। शोपियां के डिप्टी कमिश्नर शिशिर गुप्ता ने आज गनोपोरा, मनलू, मुजपथरी, वाथो, शिरमल, पोटरवाल और अन्य निकटवर्ती गांवों का व्यापक दौरा किया, जहां फलों के बागों खासकर सेब, चेरी और नाशपाती को नुकसान पहुंचने की सूचना मिली। डीसी ने प्रभावित किसानों और स्थानीय लोगों से जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए बातचीत की। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Jammu Kashmir में कुदरत का कहर... ऐसे आई तबाही कि थमी कई सांसें, देखें...

बातचीत के दौरान डीसी ने उन्हें जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और इस बात पर जोर दिया कि समय पर राहत और मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। डीसी ने फील्ड अधिकारियों को तत्काल नुकसान का आकलन करने और नुकसान का विस्तृत विवरण देते हुए विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिला प्रशासन इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है। हम आकलन और राहत वितरण की तेज और पारदर्शी प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध हैं, डीसी ने कहा।

ये भी पढ़ेंः  J&K: बांदीपुरा-गुरेज रोड खुलने से राहत... लेकिन रखना होगा ख्याल... यात्रा के लिए Timing जारी

इसके अलावा, बागवानी विभाग को ओलावृष्टि के बाद नुकसान को नियंत्रित करने में किसानों की सहायता करने और आगे के नुकसान को कम करने के लिए आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

157/6

20.0

Royal Challengers Bangalore

83/1

9.3

Royal Challengers Bengaluru need 75 runs to win from 10.3 overs

RR 7.85
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!