Edited By Neetu Bala, Updated: 01 May, 2025 11:47 AM

जब तक ट्रैक साफ नहीं हो जाता, तब तक रेल सेवाएं स्थगित रहेंगी।
काजीगुंड ( मीर आफताब ) : काजीगुंड में रेलवे ट्रैक पर ट्रक के लुढ़कने के कारण कश्मीर में 2 ट्रेने स्थगित हो गई हैं। इस घटना के बाद कश्मीर में गुरुवार को रेल सेवाएं स्थगित कर दी गईं। रिपोर्टर के अनुसार, JK02AT-5895 रजिस्ट्रेशन नंबर वाला ट्रक बनिहाल-काजीगुंड (हिलर) के बीच किलोमीटर 167/10-11 पर पटरी पर लुढ़क गया। घटना के तुरंत बाद रेल सेवाएं स्थगित कर दी गईं और निकासी का काम शुरू कर दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि रेल सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं, जिसके चलते बनिहाल से बारामूला और बनिहाल से बड़गाम तक चलने वाली ट्रेनें बंद रहेंगी।
ये भी पढ़ेंः भारत सरकार का फिर चला चाबुक, Mahira Khan समेत कई पाकिस्तानी Actors के सोशल मीडिया Accounts...
उन्होंने कहा, "मौके पर मशीनरी तैनात की गई थी, लेकिन ट्रक का वजन अधिक होने के कारण उसे हटाया नहीं जा सका। हमने ट्रक को ट्रैक से हटाने में मदद के लिए सेना को बुलाया है।" जब तक ट्रक को ट्रैक से हटाया नहीं जाता, तब तक रेल सेवाएं स्थगित रहेंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here