PDP को लगा तगड़ा झटका, इस अहम शख्सियत ने छोड़ी पार्टी
Edited By Sunita sarangal, Updated: 02 Sep, 2024 02:22 PM
उन्होंने कहा कि पार्टी में रहकर लोगों की सेवा करना उनके लिए काफी अहम और न भुलाने वाली यादों में से एक है।
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव कुछ ही दिनों में शुरू होने वाले हैं। इस दौरान कई छोटे-बड़े नेता अपनी पार्टियों से इस्तीफा दे रहे हैं। कुछ नई पार्टियों का दामन थाम रहे हैं तो कुछ निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में है। फिलहाल इस समय जम्मू-कश्मीर की राजनीति में हलचल का माहौल है। अब जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की राजनीतिक पार्टी पी.डी.पी. को तगड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें : Jammu Army Base Camp Attack : आतंकी हमले में घायल सैनिक शहीद, अस्पताल में तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार पार्टी के प्रवक्ता ताहिर सईद ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी खुद ताहिर ने दी है। उन्होंने लिखा कि वह बड़े भारी मन से पार्टी के प्रवक्ता पद और सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में रहकर लोगों की सेवा करना उनके लिए काफी अहम और न भुलाने वाली यादों में से एक है।
यह भी पढ़ें : Big Breaking : जम्मू के आर्मी बेस कैंप पर आतंकी हमला, एक घायल
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here