Katra से रवाना हुई पवित्र छड़ी यात्रा, ढोल नगाड़ों के साथ कई किलोमीटर पैदल चलेंगे श्रद्धालु

Edited By Sunita sarangal, Updated: 08 Mar, 2025 10:14 AM

pavitra charri yatra of vaishno devi starts from katra

उन्होंने कहा कि इस परिक्रमा के आयोजन के से भमाग के क्षेत्र में विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

कटड़ा(अमित शर्मा): त्रिकूट पर्वत पर मां वैष्णो देवी पिंडी रूप में विराजमान है। जहां पर हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु नमन हेतु पहुंचते हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा त्रिकूट पर्वत की परिक्रमा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत शनिवार को भी त्रिकूट परिक्रमा के लिए कटड़ा से दल रवाना हुआ। जिसमें स्थानीय निवासियों सहित लोकसभा सदस्य जुगल किशोर सहित रियासी व कटड़ा विधायकों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।

यह भी पढ़ेंः खास खबर : GPay और PhonePe Users को लग सकता है झटका

शनिवार को वैष्णो देवी त्रिकुटा पर्वत परिक्रमा छड़ी यात्रा कटड़ा के प्रसिद्ध भूमिका मन्दिर से रवाना हुई। इस पैदल छड़ी यात्रा के दौरान लोकसभा सदस्य जम्मू जुगल किशोर शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस परिक्रमा का उद्देश्य भमाग क्षेत्र को बढ़ावा देना है, ताकि जो भी यात्री यहां पर आए और इस परिक्रमा में भाग लेते हुए भमाग क्षेत्र के धार्मिक स्थलों सहित पर्यटन स्थलों से रूबरू हो सके। उन्होंने कहा कि इस परिक्रमा के आयोजन के से भमाग के क्षेत्र में विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः रेलयात्रियों के Good News, फिर से पटरी पर दौड़ीं ये Trains

इस पैदल छड़ी यात्रा के दौरान ढोल नगाड़ों के साथ श्रद्धालु नाचते हुए आगे बढ़ते नज़र आए। श्रद्धालु मां भगवती के जयकारे लगाते हुए इस यात्रा का लुत्फ उठाते नजर आए। मिली जानकारी के अनुसार यह रूट कटड़ा से लेकर वापिस कटड़ा तक 108 किलोमीटर बनता है, जिसमें 37 किलोमीटर पैदल रूट है।

यह भी पढ़ेंः ‘No Parking’ पर लिखी धमकी हो रही Social Media पर धड़ल्ले से वायरल, क्या आपने पढ़ी

इस मौके पर विधायक बलदेव राज शर्मा ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का भी धन्यवाद किया कि श्राइन बोर्ड का इस परिक्रमा में बहुत बड़ा सहयोग है। इस मौके पर श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा के विधायक बलदेव राज शर्मा, रियासी के विधायक कुलदीप राज दुबे, जिला अध्यक्ष रोहित दुबे, डी.डी.सी. चेयरमैन सराफ सिंह नाग, असिस्टेंट डायरेक्टर टूरिज्म अलका मिश्रा, नायब तहसीलदर कटड़ा, सहित बढ़ी सख्या में गांवों के लोग शामिल हुए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!