Edited By Sunita sarangal, Updated: 07 Mar, 2025 04:26 PM

बता दें कि UPI लेनदेन को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए NPCI ने बैंकों को निर्देश जारी किए हैं।
जम्मू डेस्क: अगर आप भी Online Transactions करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत खास है। Google Pay (GPay) या PhonePe का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को झटका लग सकता है। दरअसल, 1 अप्रैल 2025 से नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) नए नियम लागू करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन नियमों का असर यूपीआई (UPI) यूजर्स पर पड़ेगा।
यह भी पढ़ेंः ‘No Parking’ पर लिखी धमकी हो रही Social Media पर धड़ल्ले से वायरल, क्या आपने पढ़ी
NPCI ने बैंकों को दिए निर्देश
बता दें कि UPI लेनदेन को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए NPCI ने बैंकों को निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के तहत 1 अप्रैल 2025 से ऐसे मोबाइल नंबर को हटा दिया जाएगा जो किसी और को जारी कर दिए गए हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि गलत लेनदेनों पर रोक लगाई जा सके। गलत UPI ट्रांजैक्शन रोकने के लिए NPCI ने बैंकों और UPI पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को अपने सिस्टम को नियमित रूप से अपडेट करने का निर्देश दिया है। यह फैसला 16 जुलाई 2024 को हुई NPCI बैठक में लिया गया था।
यह भी पढ़ेंः रेलयात्रियों के Good News, फिर से पटरी पर दौड़ीं ये Trains
हर हफ्ते लिस्ट होगी Update
गलत या असफल UPI लेनदेन को रोकने के लिए बैंकों और UPI सर्विस प्रोवाइडर्स को हर हफ्ते मोबाइल नंबरों की लिस्ट अपडेट करनी होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here