Edited By Sunita sarangal, Updated: 17 Jul, 2024 10:16 AM
शिकायत के आधार पर ए.सी.बी. की टीम ने कार्रवाई करते हुए योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया
जम्मू/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ए.सी.बी.) ने श्रीनगर के छन्नपोरा हल्का पटवारी को राजस्व दस्तावेज जारी करने की एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगते तथा लेते हुए गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें : जम्मू में इस साल हुए इतने आतंकी हमले, पढ़ें किस हमले में गईं कितनी जानें
आधिकारिक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि ए.सी.बी. को मिली एक लिखित शिकायत में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि पटवारी हल्का छन्नपोरा श्रीनगर फारूक अहमद भट निवासी बुगाम चडूरा उसके आवासीय घर के संबंध में राजस्व दस्तावेज जारी करने के लिए शिकायतकर्ता से 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत के आधार पर ए.सी.बी. की टीम ने कार्रवाई करते हुए योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से 40,000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।