Edited By Neetu Bala, Updated: 23 Aug, 2024 06:22 PM
हिला ने शोर मचाया लेकिन जब तक स्थानीय लोग उसकी मदद को पहुंचते तब तक उक्त महिला को भालू ने काफी नुकसान पहुंचा दिया था।
ऊधमपुर : जिला ऊधमपुर की पंचैरी तहसील के कुलटयार क्षेत्र में एक भालू द्वारा हमला करने से एक महिला के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कुलटयार की रहने वाली एक महिला, जिसकी पहचान दर्शना देवी (45)पत्नी स्वर्गीय रतन सिंह बताई जा रही है। जोकि अपने घर से बाहर निकली ही थी कि अचानक से भालू ने उस पर हमला कर दिया। वहीं महिला ने शोर मचाया लेकिन जब तक स्थानीय लोग उसकी मदद को पहुंचते तब तक उक्त महिला को भालू ने काफी नुकसान पहुंचा दिया था।
ये भी पढे़ंः Breaking J&K Weather: इन इलाकों मौसम रहेगा खराब, होगी तेज बारिश व चलेंगी तेज हवाएं
वहीं लोगों को आता देख भालू मौके से भाग गया। लोगों द्वारा तुरंत उक्त महिला को पंचैरी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के उपरांत उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जी.एम.सी. ऊधमपुर के लिए रेफर कर दिया। वहीं ऊधमपुर जी.एम.सी. में महिला की हालत को देखते हुए उसे तुरंत ही जम्मू भेज दिया गया। जिसको लेकर गांव वासियों में रोष भी देखने को मिला। वहीं लोगों द्वारा वन्यजीव संरक्षण विभाग से अपील की कि भालू को तुरंत पकड़ कर उसे कहीं दूर छोड़ा जाए ताकि वह दोबारा से किसी ओर को अपना निशाना न बना सके।
ये भी पढ़ेंः J&K के इस इलाके में दिन-दिहाड़े लूट, पानी पीने के बहाने घर में दाखिल हुए लुटेरे, फिर...