Edited By Neetu Bala, Updated: 23 Jan, 2025 06:14 PM
बुधवार देर शाम को गांव से 120 लोगों को राजोरी के नर्सिंग कॉलेज की इमारत में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में भेजा गया। राजोरी भेजे गए लोगों में मृतकों के परिवारों के निकट संबंधी हैं।
राजोरी ( अमित शर्मा ) : बड्डाल को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद प्रशासन ने वहां से लोगों को स्थानांतरित करना शुरू कर दिया है। बुधवार देर शाम को गांव से 120 लोगों को राजोरी के नर्सिंग कॉलेज की इमारत में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में भेजा गया। राजोरी भेजे गए लोगों में मृतकों के परिवारों के निकट संबंधी हैं।
बड्डाल गांव में मोहम्मद फजल, मोहम्मद असलम और मोहम्मद रफीक के परिवारों से 13 बच्चों सहित 17 लोगों की रहस्यमय बीमारी के चलते मौत हो गई थी। बच्चों को अस्पताल ले जाने से लेकर उन्हें दफनाने तक कई लोग पीड़ित परिवारों के संपर्क में आए हैं। प्रशासन ने ऐसे लोगों को एहतियातन गांव से दूर कर दिया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग यह कह चुका है कि मौतें किसी वायरस के कारण नहीं हुई हैं, इसलिए लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि राजोरी के क्वारंटीन सेंटर के बाहर तारबंदी की गई है।
ये भी पढ़ेंः Jammu : तेजधार हथियारों के साथ 2 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
क्वारंटीन सेंटर की कड़ी सुरक्षा, तारबंदी की गई
कॉलेज के भवन को क्वारंटीन सेंटर घोषित करके उसकी कड़ी सुरक्षा कर तारबंदी कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि वीरवार को भी लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेजा जाएगा। सभी लोगों को स्क्रीनिंग के बाद ही क्वारंटीन सेंटर भेजा जा रहा है। गुज्जत मंडी स्थित बीएससी नर्सिंग कॉलेज में लोगों के ठहरने का इंतजाम किया गया है। बड्डाल को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद लोगों को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी राजोरी में शिफ्ट किया गया।
ये भी पढ़ेंः Saif पर हमला करने वाला व्यक्ति अवैध बंगलादेशी...सामने आया Farooq Abdullah का बड़ा बयान
बड्डाल को तीन जोन में बांटा, प्रशासन दे रहा खाना
बड्डाल में प्रशासन ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही गांव को तीन जोन में बांट दिया गया है। मंगलवार को जिला मजिस्ट्रेट राजोरी अभिषेक शर्मा ने क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया था। बुधवार से स्वास्थ्य अधिकारियों सहित प्रशासनिक अमले ने आदेशों पर अमल शुरू कर दिया है। बड्डाल में प्रभावित परिवारों और करीबी संपकों की निगरानी के लिए टीमें तैनात की गई हैं।
मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार प्रथम कंटेनमेंट जोन में उन परिवारों के घरों को सील कर दिया गया है, जहां मौतें हुई हैं। ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की अनुमति के बिना परिवार के सदस्यों सहित कोई भी घर में प्रवेश नहीं कर सकता। दूसरे जोन में प्रभावित व्यक्तियों के निकट संपर्क वाले सभी परिवारों को शामिल किया गया है। इन परिवारों के लोगों को निरंतर स्वास्थ्य निगरानी में रखा जा रहा है। तीसरे जोन में बड्डाल गांव के सभी परिवार शामिल हैं। इस जोन में कर्मचारी लोगों को भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं और सामूहिक भोज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोई भी व्यक्ति आदेशों का उल्लंघन न कर पाए इसके लिए पुलिस कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here