Edited By Neetu Bala, Updated: 11 Jul, 2025 11:54 AM

प्रिया वर्तमान में यमन की राजधानी सना की जेल में कैद है।
श्रीनगर : पीपुल्स डैमोक्रेटिक पार्टी (पी.डी.पी.) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने यमन में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय नर्स को बचाने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर से हस्तक्षेप करने की मांग की। तत्कालीन राज्य जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने लोगों से निमिषा प्रिया के लिए क्षमादान की खातिर आवश्यक ‘ब्लड मनी' जुटाने के वास्ते उदारतापूर्वक दान देने की भी अपील की।
केरल के पलक्कड़ जिले की 38 वर्षीय नर्स प्रिया को 2017 में अपने यमनी व्यापारिक सांझेदार की हत्या का दोषी ठहराया गया था। प्रिया को 2020 में मौत की सजा सुनाई गई थी और उनकी अंतिम अपील 2023 में खारिज कर दी गई। प्रिया वर्तमान में यमन की राजधानी सना की जेल में कैद है।
महबूबा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “यमन में 16 जुलाई को निमिषा प्रिया नामक एक भारतीय नर्स को मौत की सजा दी जा रही है। उसके साथ कथित तौर पर गंभीर दुर्व्यवहार किया गया और खुद को बचाने की कोशिश में एक व्यक्ति की मौत हो गई।” उन्होंने कहा कि प्रिया को अब मृत्युदंड का सामना करना पड़ेगा और यमन के कानून के अनुसार, क्षमादान केवल ‘ब्लड मनी' के माध्यम से ही संभव है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “डा. एस. जयशंकर से तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध करती हूं। दुर्भाग्य से अब तक आवश्यक धनराशि और कूटनीतिक दबाव दोनों ही अपर्याप्त हैं।”
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here