Edited By VANSH Sharma, Updated: 20 Jul, 2025 06:12 PM

चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है।
कठुआ (महाजन): कठुआ के गोविन्दसर गांव में बीती रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। गांव के एक ही मोहल्ले में तीन घरों में चोरी होने से लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोर सबसे पहले माखन लाल के घर में घुसे और अलमारी व ट्रंकों में रखे सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए। माखन लाल ने बताया कि चोरों ने उनके घर से लगभग 5 से 6 लाख रुपये मूल्य के गहने चुरा लिए।
इसके बाद चोर पास ही स्थित एक अन्य घर में पहुंचे, जहां मिनती देवी नामक महिला अपने मायके आई हुई थीं। चोर उनके पर्स से 12 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
तीसरी चोरी जयपाल नामक व्यक्ति के घर में हुई, जहां से चोर चार्जिंग पर लगा मोबाइल फोन चुरा ले गए। सबसे पहले चोरी की जानकारी जयपाल ने दी, जिसके बाद अन्य लोगों ने भी अपने-अपने घरों की जांच की और बाकी चोरियों का पता चला।
घटना की सूचना मिलते ही हटली मोड़ पुलिस चौकी से पी.एस.आई. शुभम महाजन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए और ऐसी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाई जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here