Edited By VANSH Sharma, Updated: 19 Dec, 2025 08:17 PM

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
सांबा: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात नशा तस्कर वली मोहम्मद की करीब 46.48 लाख रुपए की अवैध संपत्ति कुर्क की है। कुर्क की गई संपत्ति में एक आवासीय मकान और एक कार शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, वली मोहम्मद, पुत्र लाल हुसैन, निवासी चक मुराड़ा, तहसील बिशनाह, जिला जम्मू (वर्तमान पता: बलोल खड्ड, बाड़ी ब्राह्मणा, जिला सांबा) के नाम पर दर्ज यह संपत्ति एनडीपीएस एक्ट, 1985 की धारा 68-ई और 68-एफ के तहत कुर्क की गई है।
जांच में सामने आया कि आरोपी ने नशीले पदार्थों की तस्करी के जरिए यह संपत्ति अर्जित की थी। कुर्क की गई संपत्ति में करीब 42.86 लाख रुपए मूल्य का आवासीय मकान और 3,62,293 रुपए मूल्य की कार शामिल है, जिसकी कुल कीमत 46,48,293 रुपए आंकी गई है।
गौरतलब है कि वली मोहम्मद बलोल खड्ड, बाड़ी ब्राह्मणा में पुलिस पार्टी पर हमले के मामले में भी संलिप्त रहा है, जिसके संबंध में उसके खिलाफ थाना बाड़ी ब्राह्मणा में मामला दर्ज है। इसके अलावा वह कुख्यात ड्रग पेडलर मासूम अली उर्फ काला, पुत्र दुल्ला, निवासी रक्ख बरोटियां, तहसील विजयपुर, जिला सांबा का सहयोगी भी बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।
यह पूरी कार्रवाई थाना प्रभारी बाड़ी ब्राह्मणा राजेश्वर सलाथिया के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा की गई, जो एसडीपीओ बाड़ी ब्राह्मणा प्रदीप की निगरानी में अंजाम दी गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here